Bhopalbreaking newsmadhya pradesh

लिफ्ट देने के बहाने बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

एक 10 वर्षीय बच्ची को लिफ्ट देने के बहाने अगवा करके दुष्कर्म करने के आरोप में योगेश कुमार उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क में इस बाबत शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

आरोप है कि योगेश कुमार उर्फ सोनू ने चार सितंबर को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे से एक 10 वर्षीय बच्ची को लिफ्ट देने के बहाने अगवा कर लिया था और फिर दुष्कर्म करने के बाद छोड़ दिया था. इस मामले में यह अभी तक फरार चल रहा था. पुलिस ने पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

पुलिस के एक आलाधिकारी की माने तो चार सितंबर को पीड़ित बच्ची अपने गांव तुगलपुर से अपनी नानी के घर जा रही थी. इस दौरान बच्ची ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक युवक से लिफ्ट मांगी. आरोपी युवक ने मौका पाकर बच्ची को किडनैप कर लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बच्ची को छोड़कर फरार हो गया. आरोपी ने बच्ची को उसकी नानी के घर जाने के लिए 100 रुपये का नोट भी दिया.

जब बच्ची के घरवालों को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने नॉलेज पार्क थाने में मामले की शिकायत दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान योगेश कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुए है, जो खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button