breaking newsDelhiINDIA
विष्णु सदाशिवम् कोकजे वीएचपी के नए अध्यक्ष निर्वाचित
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बयानबाजी का हर्जाना अपने समर्थित उम्मीदवार की हार के रूप में भुगतना पड़ा है. शनिवार को वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में तोगड़िया गुट के राघव रेड्डी को शिकस्त मिली और विष्णु सदाशिवम् कोकजे वीएचपी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गए. अब सवाल ये है कि विहिप अध्यक्ष के चुनाव में परास्त होने के बाद प्रवीण तोगड़िया अगला कदम क्या उठाएंगे?
ये सवाल इसलिए है क्योंकि प्रवीण तोगड़िया पिछले कुछ वक्त से मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. 52 साल में पहली बार विहिप अध्यक्ष के चुनाव की वजह भी तोगड़िया के बगावती सुर ही बने. चुनाव हार जाने के बाद अब माना जा रहा है कि तोगड़िया अपने विरोध के स्वर और बुलंद कर सकते हैं.