Bhopalbreaking newsmadhya pradesh

MP: बीजेपी का गढ़ है आष्टा, कांग्रेस को 33 साल पहले मिली थी जीत

मध्य प्रदेश की आष्टा विधानसभा सीट सीहोर जिले में आती है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां पर करीब 2 लाख 47 हजार मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 360 गांव शामिल हैं. यह सीट बीजेपी का गढ़ है. पिछले 6 चुनावों में इस सीट पर बीजेपी ने ही जीत हासिल की है. कांग्रेस को आखिरी बार इस सीट पर 1985 में जीत मिली थी.

वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. रणजीत सिंह गुणवान यहां के विधायक हैं .2013 के चुनाव में रणजीत सिंह गुणवान ने कांग्रेस के गोपाल सिंह इंजीनियर को 5 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. रणजीत सिंह को जहां 84252 वोट मिले थे तो वहीं गोपाल सिंह इंजीनियर को 78748 वोट मिले थे. 2008 के चुनाव में भी रणजीत सिंह गुणवान को जीत मिली थी. उन्होंने 16 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के गोपाल सिंह इंजीनियर को हराया था.

इस इलाके में विकास की रफ्तार सुस्त है. वहीं यहां के लोग पानी की समस्या से जूझते हैं. इसके अलावा यहां पर डॉक्टरों की भारी कमी है. इस इलाके में उद्दोग नहीं होने से युवाओं को रोजगार के मौके नहीं मिलते हैं.

2013 में क्या थे राज्य के चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Related Articles

Back to top button