Bhopalbreaking newsmadhya pradesh

MP: कया खिलचीपुर में कांग्रेस कर पाएगी वापसी ?

मध्य प्रदेश की खिलचीपुर विधानसभा सीट राजगढ़ जिले में आती है. यहां कुल 2 लाख 60 हजार मतदाता हैं. खिची राजाओं के हाथों में यंहा की बागडोर होने के कारण इसका नाम खिलचीपुर पड़ा. यहां खिची राजाओं का एक महल भी है.

वर्तमान में विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा. कुंवर हजारीलाल दांगी यहां के विधायक हैं. 2013 से पहले कांग्रेस ने लगातार 4 चुनावों में इस सीट पर जीत हासिल की थी. बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कुंवर हजारी लाल दांगी ने कांग्रेस के प्रियव्रत सिंह खिंची को शिकस्त दी थी. 2013 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के प्रियव्रत सिंह को 11 हजार से ज्यादा से वोटों से हराया था.

कुंवर हजारी लाल दांगी साल 1998 में कांग्रेस से इस सीट पर विधायक रह चुके हैं और बाद में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुनावी मैदान में उतरे थे. 2008 के चुनाव में कांग्रेस के प्रियव्रत सिंह ने बीजेपी के जगन्नाथ सिंह को 13 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

मुद्दों की बात करें तो इस क्षेत्र में पानी की समस्या है. यहां के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरसते हैं. शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के मामले में भी यह क्षेत्र फिसड्डी है.स्कूली शिक्षा तो बदहाल है ही उच्च शिक्षा की स्थिति भी खराब है. उच्च शिक्षण संस्थानों की कमी के चलते छात्र बड़े शहरों का रुख करने को मजबूर हैं. शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी बदहाल है.इसके अलावा बेरोजगारी भी एक बड़ी समस्या है.

2013 के चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Related Articles

Back to top button