breaking newschattisgarh

छत्तीसगढ़ बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक जारी, बन सकता है ‘मास्टर प्लान’

रायपुर: एकात्म परिसर में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री रमन सिंह भी बैठक में शामिल हैं. बैठक में प्रदेश सरकार की 15 साल उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर फोकस रहेगा.

बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक कार्यसमिति में भाग ले रहे नेताओं को संबोधित करेंगे. कार्य समिति में राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा और भावी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा होगी.

शाह के टारगेट पर चर्चा
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनाव के लिए मिशन 65 प्लस का जो टारगेट दिया है, उसको लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. बैठक में चुनावों के लिए अब तक की तैयारियों की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी. शक्ति केंद्रों के 21 हजार प्रभारियों व संयोजकों की बूथ स्तर की रिपोर्ट देंगे. इनके अलावा विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर भी चर्चा होगी.

बैठक में ये लोग शामिल
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम, केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, मोर्चा-प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रताप सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री संतोष पाण्डेय, गिरधर गुप्ता, सुभाऊ राम कश्यप सहित सांसद, मंत्री, विधायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, निगम मंडल के अध्यक्ष, मोर्चा-प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित प्रमुख पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं.

21 को रायपुर आ रहे हैं शाह
राष्ट्रीय अध्यक्ष 21 सितंबर को रायपुर आ रहे हैं. इस दौरान वे शक्ति केंद्र के लगभग चार हजार पदाधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांजगीर-चांपा में करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे.

Related Articles

Back to top button