Bhopalbreaking newsmadhya pradesh

जनआशीर्वाद यात्रा के रथ प्रभारी के निधन पर सीएम ने जताया शोक, पत्नी संग घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों प्रदेशभर में जन आशीर्वाद यात्रा कर जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं। इस यात्रा में जो रथ का चलाया जा रहा है, उस रथ के प्रभारी विनोद सराफ के देहांत पर सीएम उनके परिजनों ने मिलने उनेक घर पहुंचे और शोक व्यक्त किया।

इन दिनों सीएम शिवराज सिंह जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान अनूपपुर जिले में आने वाली नगरपालिका कोतमा पहुंचे, यहां वे पत्नी साधना सिंह के साथ कोतमा मंडी अध्यक्ष और जनआशीर्वाद यात्रा के रथ प्रभारी, विनोद सराफ के देहांत पर उनके परिवार से मिले और उन्हें सांत्वाना दिया।

सीएम ने अपनी ट्वीट में लिखा –
“हमारे साथी कोतमा मंडी अध्यक्ष व @JanAshirvad यात्रा के रथ प्रभारी रहे श्री विनोद सराफ का देहांत @bjp4mp के लिए अपूरणीय क्षति है। आज कोतमा पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।”

Related Articles

Back to top button