breaking newschattisgarh

जब सीएम रमन ने ली इस महिला संग सेल्फी, देखने वाले देखते रह गए

बिलासपुर। नगर में आयोजित मोबाइल तिहार कार्यक्रम उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब मोबाइल वितरण के दौरान नगर की एक महिला ने सीएम के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई। इस पर सीएम ने भी बिना देर लगाए उसकी इच्छा का सम्मान करते हुए अपने मोबाइल से उसके साथ सेल्फी ली। यह दृश्य कौतुहल का विषय बना रहा। मंच पर मौजूद बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी महिला की इच्छा का सम्मान करते हुए सीएम के इस कार्य की जमकर सराहना की।

मोबाइल तिहार में राधा सोनवानी के संग सीएम रमन ने सेल्फी ली। बता दें कि मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी स्काई योजना की आज बिलासपुर में शुरुआत हुई। इस मौके पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब नए युग की शुरुआत हो रही है। महिलाओं के हाथों में अब स्मार्टफोन दिखेगा जो कि महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है।
ये बदलता बिलासपुर है। ये बढ़ता छत्तीसगढ़ है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। इस योजना के तहत 1467 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा, जिसमें 50 लाख मोबाइल और 16 सौ टॉवर लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पहले प्रदेश में 60 फीसदी मोबाइल कवरेज था। अब 90 फीसदी कवरेज हो जाएगा। अभी प्रदेश में 29 फीसदी लोगों के पास मोबाइल है। अब 100 प्रतिशत के आस-पास हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो स्मार्टफोन मुख्यमंत्री के हाथ में हैं, जो स्मार्टफोन मंत्री अमर अग्रवाल के हाथ में है, जो मोबाइल धरमलाल कौशिक के पास है। वही फोन मनरेगा के मजदूरों के हाथों में होगा। वही फोन हमारी महिला मजदूर बहन के हाथ में होगा। वही फोन युवा छत्तीसगढ़ के हाथ में होगा।

Related Articles

Back to top button