Bhopalbreaking newsmadhya pradesh

विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के घरों में इस तरह पहुंच रहे हैं सीएम और पीएम ! जानें क्या है मामला ?

भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा जनता के बीच अपनी जगह बनाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। अब उज्ज्वला योजना में सब्सिडी पर मिलने वाले गैस चूल्हों पर पीएम और प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल तीर्थ यात्रियों को तीर्थ स्थल के चित्रों में सीएम शिवराज का फोटो लगाया जाएगा।

इससे पहले भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों में मुख्यद्वार और किचन में पीएम मोदी और सीएम शिवराज के फोटो वाले टाइल्स लगाकर भाजपा ने अपनी मार्केटिंग की थी। जिसको लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट दोनों सरकारों को नोटिस भी जारी किया था। फिर भी सरकार मानने को तैयार नहीं है। वहीं इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

बीजेपी की इस मंशा को पूरा करने के लिए विभागीय मंत्री और प्रमुख सचिव को लगाया गया है। बता दें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2012 में लागू की गई है। इसमें अब तक दर्शन करने वालों की संख्या दो लाख है। इन सभी को तीर्थ दर्शन के फोटो के साथ सीएम शिवराज का लगा चित्र भेजा जाएगा। फोटोयुक्त गैस-चूल्हे और तीर्थ स्थल पर मिलने वाले चित्र लोगों तक आचार संहिता के लागू होने से पहले पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button