breaking newsWorld

इमरान पर नवाज शरीफ का हमला- चोरी का जनादेश राजनीति को कर देगा खराब

भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आम चुनाव के नतीजों को चोरी का जनादेश करार देते हुए चेताया कि दागदार और संदिग्ध चुनाव परिणाम देश की राजनीति को दूषित कर देंगे.

डॉन अखबार की खबर के मुताबित, अडियाला जेल में मिलने आने वालों से बातचीत के दौरान पीएमएल-एन के पूर्व प्रमुख ने फैसलाबाद, लाहौर और रावलपिंडी के चुनाव परिणामों पर संदेह जताया. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पीएमएल-एन के उम्मीदवारों की स्थिति बहुत अच्छी थी, लेकिन उन्हें पराजित घोषित कर दिया गया है.

लंदन में चार लक्जरी फ्लैट के मालिकाना हक के मामले में जेल में बंद शरीफ, उनकी बेटी मरियम शरीफ और दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर के लिए गुरुवार मुलाकात का दिन होता है. जेल में शरीफ से मुलाकात के बाद कई नेताओं ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री का कहना है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पूर्ववर्ती सरकार के खराब कामकाज के बावजूद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को जीत दिलाई गई है. हालांकि वहां पहले भी पीटीआई की सरकार थी.

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का कहना है कि 2013 के आम चुनावों के मुकाबले इस बार पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की हालत खस्ता थी. अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शरीफ का कहना है कि चोरी से प्राप्त किया गया यह दागदार और संदिग्ध जनादेश पाकिस्तान की राजनीति को दूषित कर देगा.

पीएमएल-एन प्रमुख शाहबाज शरीफ, खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर इकबाल जफर झागरा, मरियम के पुत्र जुनैद सफदर, महनूर सफदर, मरियम की पुत्री मेहरू निशा, पूर्व मंत्री मरियम औरंगजेब और पीएमएल-एन के मीडिया संयोजक मोहम्मद मेहदी ने जेल में शरीफ और मरियम से मुलाकात की थी.

पाकिस्तान चुनाव में निवर्तमान प्रधानमंत्री के साथ-साथ नवाज शरीफ के भाई और प्रधानमंत्री पद के दावेदार शहबाज शरीफ चुनाव हार गए हैं. नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) दूसरे नंबर की पार्टी बनी हुई है, लेकिन उसके कई शीर्ष नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. पंजाब के पूर्व कानून मंत्री और नवाज शरीफ के बेहद खास कहे जाने वाले शरीफ राना को फैसलाबाद से हार मिली है. यह क्षेत्र भी पीएमएल-एन का गढ़ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button