breaking newsWorld
इस्तांबुल के रिहायशी इलाके में सैन्य विमान क्रैश, 4 जवानों की मौत

इस्तांबुल के रिहायशी इलाके में सोमवार दोपहर को तुर्की का सैन्य विमान क्रैश हो गया. इस विमान में 5 जवान सवार थे. समाचार एजेंसी AP के अनुसार, इनमें से 4 जवानों की मौत हो गई है. जबकि एक जवान की हालत गंभीर है.
बताया जा रहा है कि ये विमान ट्रेनिंग मिशन पर था, जिस दौरान वह एक बिल्डिंग की छत से टकरा गया. ये हादसा इस्तांबुल के Sancaktepe इलाके में हुआ. ये विमान किस तरह क्रैश हुआ अभी इस बात की जानकारी नहीं है.