Bhopalbreaking newsmadhya pradesh

MP के 33 जिलों में बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में बन रहा है सिस्टम, बढ़ सकती हैं मुसीबतें

भोपालः मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने के कारण प्रदेश नमी बढ़ने के चलते तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार को बादल छाने से मौसम सुहावना है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई है. गुरुवार सुबह से ही बादल छाए हुए है, कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, कई स्थानों पर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है, जिसके चलते मौसम में बदलाव हो रहा है. आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने के आसार है. राज्य में बौछारें पड़ने और बादलों के छाने से मौसम राहत भरा है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, इंदौर का 21.9 डिग्री, ग्वालियर का 23.4 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री, इंदौर का 24.5 डिग्री, ग्वालियर का 30.4 डिग्री और जबलपुर का 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में कटंगी में 20, मंडला में 16, सिवनी में 10, महिदपुर में 8, मंदसौर में 7, उमरिया, परसवाड़ा और खाचरौद में 6 सेमी वहीं जबलपुर और बालाघाट साथ गुध , में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई है.

यहां हो सकती भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, बैतूल, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडौरी, हरदा, होशंगाबाद, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, रतलाम, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, रीवा, सतना, सागर, सिवनी, शहडोल, सीधी, जबलपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया जिलों में तेज बारिश के आसार हैं.

नदी, बांध और तालाब सब लबालब
तेज बारिश के चलते जबलपुर का बरगी बांध भी पानी से लबालब भर गया. बढ़ता जलस्तर देख बांध प्रबंधन ने बुधवार को बांद सात गेट खोल दिए. वहीं इंदौर का यशवंत सागर भी इस साल लबालब हो चुका है. इसके अलावा प्रदेश की नदियों का जलस्तर भी बढ़ा है. बताया जा रहा है कि इस वर्ष का अगस्त पिछले साल के मुकाबले कुछ बेहतर है. इस महीने 18 दिन पानी गिरा. आंकड़ों में 10.3 इंच बारिश दर्ज हुई है, जबकि पिछले साल पूरे अगस्त में 11 दिन में 6 इंच पानी गिरा था. अब तक 628.3 मिमी पानी गिर चुका है, इस समय तक 656.2 मिमी बारिश होना चाहिए थी.

Related Articles

Back to top button