Bhopalbreaking newsmadhya pradesh

करोंद में जल्द शुरू होगा 100 बेड के अस्पताल का निर्माण : सारंग

भोपाल। राजधानी भोपाल के करोंद में जल्द ही 100 बिस्तरीय शासकीय हॉस्पिटल का निर्माण शुरू होगा। इस बात की जानकारी सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने दी है। मंत्री सारंग गुरूवार को हॉस्पिटल के निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस हॉस्पिटल के पहले तल पर10 डॉक्टर्स की ओपीडी, ओटी, एक्स-रे कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाएं रहेंगी।

हॉस्पिटल परिसर में चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टाफ के लिए क्वार्टर्स भी रहेंगे। मंत्री सारंग ने निर्देश दिये हैं कि हॉस्पिटल में पार्किंग, कैंन्टीन सहित जरूरी व्यवस्थाओं का प्लान तैयार करें। हॉस्पिटल का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाये, लेकिन प्लानिंग एक साथ की जाए। हरे-भरे और स्वच्छ परिसर के लिए उद्यानिकी विभाग को भी निर्देशित किया गया।

सहकारिता राज्य मंत्री सारंग ने कहा कि करोंद उपनगर क्षेत्र है। यहां की आबादी को शासकीय चिकित्सालय की सेवाएं लेने जेपी हॉस्पिटल और हमीदिया हॉस्पिटल जाना पड़ता है। हॉस्पिटल नहीं होने की समस्या से करोंद क्षेत्र के नागरिक लम्बे समय से परेशान थे।

उन्होंने बताया कि करोंद चौराहे के पास हॉस्पिटल के लिये 44 हजार 360 वर्ग फिट क्षेत्र सुरक्षित किया गया है। करोंद हॉस्पिटल से करोंद उपनगर क्षेत्र के साथ भोपाल और बैरसिया, भोपाल और विदिशा, भोपाल और नरसिंहगढ़ रोड़ के क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के नागरिकों को इलाज की सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button