Bhopalbreaking newsmadhya pradesh

प्रसाद में दिये एक नारियल से फँस गए ज्योतिरादित्य सिंधिया, चलती कार से सड़क पर फेंका भैंरोटेक बाबा का नारियल

पन्ना। कांग्रेस के स्टार प्रचारक और मध्य प्रदेश के सीनियर कांग्रेस नेता सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों विवादों में है ।उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रह है जिसमें सिंधिया प्रसाद में मिले नारियल को सड़क पर फेंकते नजर आ रहे हैं।

दरअसल मध्य प्रदेश के खजुराहो से निकलकर ज्योतिरादित्य अपने काफिले के साथ रीवा जा रहे थे। इसी दौरान छतरपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए सड़क के दोनों तरफ खड़े थे। इस दौरान कोई कार पर फूल फेंक रहा था तो कोई उन्हें भेंट दे रहा था। इसी दौरान एक उत्साही कांग्रेस कार्यकर्ता ने सिंधिया को पन्ना के भैरोटेक बाबा मंदिर का प्रसाद नारियल भेंट कर दिया। सिंधिया ने उस नारियल को स्वीकार कर लिया।

यहां सिंधिया का मंदिर में जाना हुआ और वहां से प्रसाद में मिले नारियल को सिंधिया ने कार से बाहर फेंक दिया। तभी एक जागरूक शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।जिसमें साफ दिख रहा है कि पन्ना के भैरोटेक मंदिर में आशीर्वाद के रूप में मिले नारियल को सिंधिया ने सड़क पर फेंक दिया। अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा का आरोप है कि इस घटना ने सिंधिया के हिंदू धर्म के प्रति आस्था की कलाई खोल दी है।

Related Articles

Back to top button