breaking newsWorld

IS के हमले में सीरिया के 26, रूस के नौ सैनिकों की मौत

बेरूत । सीरिया के पूर्वी रेगिस्तान में एक बार फिर इस्लामिक स्टेट (IS)समूह ने बड़ा हमला किया है। निगरानीकर्ता से मिली जानकारी के अनुसार इस सप्ताह के शुरूवात मे IS के हमले कम से कम 26 सीरियाई सैनिक और नौ रूसी सैनिक मारे गए।

द सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि जेहादियों ने गत बुधवार को दीर इजोर प्रांत में सीरियाई और सहयोगी रूसी सैनिकों को निशाना बनाया था।

Related Articles

Back to top button