breaking newsuttar pradesh
कल फिर होगा मतदान, निर्वाचन आयोग को सौंपी गई बूथों की लिस्ट

कैराना। उपचुनाव में मतदान के दौरान खराब हुई ईवीएम के बाद हुए बवाल के बाद अब 73 बूथों पर कल पुनर्मतदान होगा। वहीं, सहारनपुर में 68 और शामली के 5 बूथों पर भी फिर से मतदान किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि अगले 2 घंटे में इलेक्शन कमीशन दोबारा चुनाव कराने पर मुहर लगा सकता है। रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्वाचन आयोग को तमाम बूथों की लिस्ट सौंपी है, जहां पर ईवीएम में खराबी आने की खबर थी।
कल सभी 73 बूथों पर पुनर्मतदान होगा। वहीं, पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर रुकने के आदेश जारी कर दिये गए हैं। इन सभी बूथों पर वीवीपैट और ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थी, जिसकी वजह इन सभी बूथों पर 2 घंटे से ज़्यादा तक मतदान प्रभावित रहा था।