breaking newsWorld

ट्रम्प ने अपने कार्यकाल के 500 दिनों में विदेशी नीति के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की’

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने डोनाल्ड ट्रंप के 500 दिन के कार्यकाल को ‘अभूतपूर्व तरीके से सफल’ बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने इस दौरान कई विदेशी नेताओं के साथ अमेरिका के संबंधों को मजबूत बनाया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने अमेरिकी नेतृत्व, सुरक्षा, समृद्धि और जवाबदेही को मजबूत किया है।

अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में सैंडर्स ने कहा, ‘ विदेश नीति में कई प्रमुख उपलब्धियां रही हैं। निश्चित रूप से , मुझे लगता है कि कई विदेशी नेताओं के साथ संबंधों को सुदृढ़ किया गया है।’

किम के साथ शिखर वार्ता सही कदम
सिंगापुर में 12 जून को ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम उन जोंग के बीच होने वाली शिखर वार्ता का हवाला देते हुये सैंडर्स ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि अगले कुछ सप्ताह में होने वाली जिस बातचीत को लेकर हम लोग आशान्वित हैं और वह निश्चित रूप से सही दिशा में एक कदम है।’

रूस के प्रति कड़ा रूख
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘ इस्राइल में दूतावास ले जाना इसी की एक कड़ी है। रूस के प्रति कड़ा रूख। व्यापार पर रूख कड़ा होना और अनुचित व्यापार प्रक्रियाओं में शामिल देशों को जिम्मेदार ठहराना इसका हिस्सा हैं।

Related Articles

Back to top button