breaking newsuttar pradesh

कल्पना तिवारी के घर पहुंचे UP के डिप्टी CM दिनेश शर्मा, दिया नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस की गोली से मारे गए ऐपल के मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी को गुरुवार को नगर निगम में ओएसडी (विशेष कार्याधिकारी) की नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया. यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा गुरुवार को यह नियुक्ति पत्र देने कल्पना तिवारी के घर गए थे.

पिछले हफ्ते नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा था कि कल्‍पना पोस्ट ग्रेजुएट हैं. हमने सभी जरूरी दस्तावेज, फोटोग्राफ और डॉक्युमेंट ले लिए हैं. सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब हम आगे का काम करेंगे. उन्हें नगर निगम के किसी एक विभाग में नियुक्त किया जाएगा.’ इससे पहले, सीएम ऑफिस के ट्वीटर अकाउंट से बताया गया था कि विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद और दोनों बेटियों के नाम पांच-पांच लाख रुपये की एफ.डी. के कराने के निर्देश दिए गए हैं.

पति की मौत के बाद विवेक के परिजनों से मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की थी. कल्पना इस संबंध में अपनी बेटियों संग सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिली थीं.

Related Articles

Back to top button