RBI-सरकार विवाद में उर्जित पटेल के समर्थन में उतरे राहुल बजाज, धारा-7 पर सरकार को चेताया

केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बीच कथित तनातनी को लेकर देश के दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज ने RBI गवर्नर उर्जित पटेल का पक्ष लिया है. बजाज ने RBI की स्वायत्तता की रक्षा करने के लिए पटेल की तारीफ की है.
बजाज ने कहा कि सरकार को धारा-7 का इस्तेमाल कर रिजर्व बैंक पर अपने फैसले नहीं थोपने चाहिए. भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की धारा-7 का कभी इस्तेमाल नहीं किया गया है.
उन्होंने उम्मीद जतायी है कि सोमवार (19 नवंबर) को रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की आगामी बैठक में सरकार और नियामक कुछ मामलों में सहमति बना लेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने धारा-7 का इस्तेमाल किया जाता है तो पटेल के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘अगर सरकार अपने रुख पर अड़ी रहती है तो मामला गर्मा जाएगा. अगर RBI या उर्जित पटेल भी अपने रुख पर बने रहते हैं और सरकार धारा-7 का इस्तेमाल करती है तो मेरे हिसाब से हो सकता है कि पटेल को इस्तीफा देना पड़े