
मंबई। एक दिलचस्प, लेकिन खतरनाक और गैरकानूनी घटनाक्रम सामने आया है। कंपनियों की तरफ से आधिकारिक तौर पर घोषणा किए जाने से कुछ घंटे या कुछ दिन पहले ही उनके तिमाही नतीजे व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो रहे हैं।
उदाहरण के तौर पर डॉ. रेड्डीज लैबरेट्रीज के तिमाही नतीजे आने से पहले एक मैसेज कई व्हाट्सएप ग्रुप्स में सर्कुलेट किया गया। इसमें कहा गया था कि इस बार कंपनी को घाटा होगा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में ऑटो ऐनालिस्ट निशांत वास ने बताया कि यह मैसेज ‘मार्केट चैटर’ नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया था। इससे 45 लोग जुड़े हैं, जिनमें से ज्यादातर ट्रेडर्स हैं। डॉ. रेड्डीज को घाटा होना हैरत की बात थी क्योंकि थॉमसन रॉयटर्स ने पहली तिमाही में कंपनी को 300 करोड़ रुपए के मुनाफे की भविष्यवाणी की थी। लेकिन, वाकई आधिकारिक तौर पर घोषित नतीजे में बताया गया कि कंपनी को 58 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
जांच करने पर पता चला कि जो मैसेज सर्कुलेट किया गया था, उसमें कंपनी को 50 करोड़ रुपए का घाटा होने की भविष्यवाणी की गई थी। कानूनी प्रावधान ऐसे मामलों के जानकारों का कहना है कि इस तरह की जानकारी सर्कुलेट करने पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना और 10 साल तक जेल की सजा हो सकती है। यदि यह पता चल जाए कि जानकारी लीक करने वाले ने आंकड़े पैसे के लिए बेचा है तो जुर्माने की रकम बढ़ाई भी जा सकती है।
कुछ बड़े मामले –
डॉ. रेड्डीज- व्हाट्सएप मैसेज (24 जुलाई): डॉ. रेड्डीज को 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा होगा, जबकि उम्मीद की जा रही है कि कंपनी को 280- 300 करोड़ रुपए का मुनाफा होगा।
आधिकारिक नतीजेः कंपनी को वाकई 58.7 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
एचडीएफसी बैंक- व्हाट्सएप मैसेज (21 जुलाई): एचडीएफसी बैंक को 3,900 करोड़ रुपए का मुनाफा होगा। ग्रॉस एनपीए 1.04 फीसद के मुकाबले 1.25 फीसद रहेगा।
आधिकारिक नतीजेः बैंक को 38.94 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ और ग्रॉस एनपीए 1.24 फीसद रहा।
एक्सिस बैंक – व्हाट्सएप मैसेज (25 जुलाई): एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 5.03 फीसद, शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.63 फीसद, राइट ऑफ 23 अरब रुपए और कासा 48.33 फीसद रहेगा
आधिकारिक नतीजेः बैंक का ग्रॉस एनपीए वाकई 5.03 फीसद, शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.63 फीसद, राइट ऑफ 23 अरब रुपए और कासा 49 फीसद रहा।
टाटा स्टील- व्हाट्सएप मैसेज (16 मई): टाटा स्टील को 33,900 करोड़ रुपए की आय होगी, एबिट 7,000 करोड़ रुपए का रहेगा और 700 करोड़ रुपए का घाटा होगा।
आधिकारिक नतीजेः कंपनी को 34,800 करोड़ रुपए की आय हुई। एबिट 6,982 करोड़ रुपए का रहा और 717 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
महिंद्रा होलिडेज- व्हाट्सएप मैसेज (19 मई): महिंद्रा होलिडेज आज बोनस की घोषणा करेगी।
आधिकारिक घोषणाः इस मैसेज के कुछ ही घंटे बाद कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा की।