Bhopalmadhya pradesh

शादी के लिए 3 माह करना पड़ेगा इंतजार

– 19 जनवरी को देव गुरु अस्त हो जाएंगे। जिससे मांगलिक कार्यों में रोक लग जाएगी।
भोपाल। मकर संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही मांगलिक कार्य की शुरुआत हो गई है, इस साल 2021 की शुरुआत के 3 माह तक काफी कम विवाह के मुहूर्त बन रहे है। 19 जनवरी को देव गुरु अस्त हो जाएंगे जिसके बाद ही मांगलिक कार्यों में रोक लग जाएगी।
महाकाल ज्योतिष केंद्र संजय शास्त्री ने बताया कि 14 जनवरी को जहां सूर्य ने मकर राशि में प्रवेश किया वैसे ही खरमास खत्म हो गया। इसके बाद 5 दिन बाद ही 19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु ब्रहस्पति अस्त हो जाएंगे। इसके साथ ही 16 फरवरी से लेकर 17 अप्रैल तक शुक्र भी अस्त हो जाएगा। इस मौके पर भी मांगलिक कार्य होने की संभावना काफी कम है।

साल 2021 में पडऩे वाले विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
फरवरी 2021- फरवरी माह में कोई शुभ मुहूर्त नहीं पड़ रहा है। हालांकि इस माह की 16 तारीफ को बसंत पंचमी पड़ रहा है। जो अबूझ मुहूर्त माना जाता है।
मार्च 2021- कोई शुभ मुहूर्त नहीं
अप्रैल 2021- इस माह कई शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। जो 22, 24, 26, 27, 28, 29 और 30 है।
मई 2021- 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 24, 26, 28, 29 और 30 विवाह मुहूर्त है।
जून 2021- इस माह 3, 4, 5, 16, 19, 20, 22, 23 और 24 है।
जुलाई 2021- इस माह देवशयनी एकादशी के बाद 15 नंवबर तक कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। इस माह 1, 2, 7, 13 और 15 है।
नवंबर 2021- इस माह देवउठनी एकादशी के साथ विवाह होना प्रारंभ हो जाएगा। इस माह 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30।
दिसंबर 2021- इस माह में 1, 2, 6, 7, 11 और 13 को है।

Related Articles

Back to top button