Bhopalmadhya pradesh

नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए बनी समिति

मध्यप्रदेश। राज्य शासन द्वारा नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिये गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में राज्यस्तरीय समिति गठित की गई है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित इस समिति में अपर प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव गृह विभाग, अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव सचिव सामाजिक न्याय, पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय भोपाल, प्रधान अतिरिक्त महानिदेशक राजस्व असूचना निदेशालय, उप नारकोटिक्स आयुक्त केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो मध्यप्रदेश, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश और निदेशक राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला समिति के सदस्य होंगे। उप महानिदेशक, दक्षिण पश्चिम क्षेत्र नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो समिति के कार्यकारी सदस्य होंगे। समिति उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस महानिरीक्षक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व वाले प्रत्येक प्रभावित राज्य में मादक पदार्थों के समर्पित विरोधी बल का निर्माण, राज्य के प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक विकास कार्यक्रमों को तैयार करना और लागू करना, प्रशिक्षण के स्तर में उन्नयन-वेब आधारित प्रशिक्षण के साथ-साथ क्लास रूम प्रशिक्षण, नशीली दवा के नमूनों के परीक्षण के लिये फॉरेंसिक लेबोरेट्री की क्षमता का विकास, प्रारंभिक ड्रग डिटेक्शन के लिये आधुनिक तकनीक का प्रयोग जैसे हेण्ड हेल्ड डिवाइसेज के उपयोग की व्यवस्था, नार्कों नियंत्रण के लिये केन्द्र सरकार के सहयोग से योजनाऐं स्वीकृत कराना तथा उनके क्रियान्वयन की समीक्षा, नशीली दवाओं के दुरउपयोग के नियंत्रण के लिये राष्ट्रीय निधि के तहत उपयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत करना एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य मुद्दों पर प्रत्येक तिमाही में बैठक आयोजित करेगी।

Related Articles

Back to top button