Bhopalcrimemadhya pradesh
सीहोर में फंासी के फंदे पर झूला किसान

सीहोर। जिले के आष्टा थाना अंतर्गत एक किसान ने अपने खेत पर लगे आम के पेड से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भंवरा निवासी 48 वर्षीय गजराज पिता गोपाल सिंह परमार ने ने आज सुबह अपने खेत पर लगे आम के पेड से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लीं। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई, लेकिन तब परिजन म्रतक को पेड से उतारकर आष्टा के लिए रवाना हो गए थे। आष्टा पुलिस के अनुसार म्रतक का पीएम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।