Bhopalmadhya pradesh

MP : टीकमगढ़ में 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, लड़की की हालत नाजुक, तीन गिरफ्तार

टीकमगढ़ के एएसपी राकेश कुमार खाखा ने बताया कि गैंगरेप मामले में गांव के ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य फरार चल रहा है. उन्होंने बताया कि चौथे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं.

टीकमगढ़ । मध्य प्रदेश में महिला तथा लड़कियों के साथ दुराचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला टीकमगढ़ में सामने आया है. यहां एक गांव में 14 साल की एक लड़की से गांव के ही चार लोगों ने रेप किया. पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, एक अन्य की तलाश की जा रही है. टीकमगढ़ के एएसपी राकेश कुमार खाखा ने बताया कि टीकमगढ़ के मदुमार गांव में एक नाबालिग के साथ गैंग रेप की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते साल राज्य सरकार ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने को भी मंजूरी दी थी. बावजूद इसके रेप की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है. टीकमगढ़ मामले में एएसपी ने बताया कि रेप के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, एक अन्य फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.

12 साल या इससे कम उम्र की लड़की से रेप पर फांसी
मध्य प्रदेश में लगातार रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. रेप की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बीते साल नवंबर में एक बड़ा फैसला लिया था. मंत्रिमंडल ने ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा देने का प्रावधान करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. प्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने बताया, ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुयी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में 12 साल या इससे कम उम्र की बालिकाओं के साथ बलात्कार या सामूहिक बलात्कार करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा देने की सिफारिश वाले प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई.’

Related Articles

Back to top button