Bhopalindoremadhya pradesh

बच्चे ने चाइल्ड लाइन को फोन कर बताया कि टीचर मेरे साथ गंदा काम करते हैं, शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

इंदौर।शहर के पास स्थित बाल्याखेड़ी गांव में 12 साल के बच्चे के साथ शिक्षक पिछले तीन साल से यौन शोषण कर रहा था। शिक्षक द्वारा बच्चे को परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर उसके साथ गलत हरकत की जा रही थी। शोषण से जब बच्चे को असहनिय दर्द होने लगा तो उसने खुद चाइल्ड लाइन को फोन कर अपने साथ हो रहे दुष्कर्म की जानकारी दी। मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

1) 12 साल के स्टूडेंट का 3 साल से हो रहा था शोषण

– मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाल्याखेड़ी प्राथमिक स्कूल का है, यहां 56 वर्षीय शिक्षक द्वारा 12 साल के छात्र के साथ पिछले तीन साल से यौन शोषण किया जा रहा था। बच्चे ने पुलिस को बताया कि जब भी मौका मिलता था तब सर मुझे कक्षा में ले जाकर गंदा काम करते थे। मेरे साथ गंदा काम करने के बाद मुझे बार-बार डराते थे कि परीक्षा में तुझे फेल कर दूंगा। किसी को बताया तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा।

2) दोस्त को बताई पूरी बात

– पीड़ित बच्चे को जब दुष्कर्म से बहुत अधिक दर्द होने लगा तो उसने यह बात अपने दोस्त को बताई। दोस्त ने उसे चाइल्ड लाइन का नंबर देकर उस पर बात करने को कहा। पीड़ित छात्र ने चाइल्ड लाइन को फोन कर अपने साथ हो रहे गंदे काम की जानकारी दी।

3) उठने बैठने में भी होता था दर्द

– बच्चे ने चाइल्ड लाइन और पुलिस को बताया कि सर द्वारा गंदा काम करने से उसे काफी दर्द होता था। दर्द इतना बढ़ गया था कि मुझे उठने और बैठने में काफी समस्या आती थी, यहां तक की टॉयलेट जाने में भी दर्द होता था। कुछ दिनों तक सहन करने के बाद यह बात अपने पिता को बताई तो पिता पास ही के डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टर के पूछने पर सिर्फ दर्द होने की बात बताई। डॉक्टर ने दवाई दी तो उससे कुछ समय के लिए मेरा दर्द ठीक हो गया। सर जब भी गंदा काम करते तब दर्द फिर से होने लगता था।

4) चौकीदारी करते हैं बच्चे के माता-पिता

– पीड़ित बच्चे के माता-पिता 12 साल पहले आगर से आकर यहां बस गए थे और वे यहां चौकीदारी करते हैं। बच्चे के माता-पिता का कहना है कि हमने सोचा था कि अपने बच्चे को पढ़ा लिखाकर बड़ा आदमी बनाएंगे तभी उसे स्कूल भेजते थे। लेकिन स्कूल में उसके साथ गलत काम होता रहा।

आरोपी का होगा निलंबन

शिक्षक द्वारा 12 साल के बच्चे के साथ गलत हरकत करने की जानकारी प्राप्त हुई है। मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। हमने भी शिक्षा विभाग को आरोपी शिक्षक के निलंबन का प्रस्ताव भेज दिया है।- एलएल खुशाल, संकुल प्राचार्य

बाल अपराध में तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरों की 2017 की रिपोर्ट के अनुसार बाल अपराधों में मध्यप्रदेश देश भर में तीसरे स्थान पर है। प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्स एक्ट 2012 के अंतर्गत देश भर में कुल 36 हजार 22 मामले दर्ज हुए, इनमें मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है। पॉक्सो एक्ट के तहत मध्य प्रदेश में कुल 4 हजार 17 मामले दर्ज किए गए।

Related Articles

Back to top button