Bhopalmadhya pradesh
लापरवाह 20 बीएलओ पर गिरी निलंबन की गाज

मध्यप्रदेश। सागर जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रचलित निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की निगरानी के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी सागर द्वाराए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व अनुमोदित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र 040.नरयावली के 06 तथा विधानसभा क्षेत्र 041.सागर के कुल 26 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र 040.नरयावली के उक्त सभी 06 तथा वि0स0 क्षेत्र 041.सागर के कुल 14 बीण्एलण्ओण् एवं प्राधिकृत कर्मचारी कर्त्तव्य से अनुपस्थित पाये गयेए जिन्हें निलंबित कर दिया गया है।