Bhopalmadhya pradesh

हबीबगंज स्टेशन से युवती को अगवा किया, दुष्कर्म करने के बाद दस हजार में बेचा

भोपाल। एक युवक हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक युवती को बहला फुसला कर अपने घर ले गया। दो दिन तक दुष्कर्म करने के बाद उसने पीड़िता को 10 हजार रुपए में दूसरे युवक को बेच दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और मानव तस्करी का केस दर्ज कर लिया है।

जीआरपी थाना हबीबगंज प्रभारी बीएल सेन ने बताया कि मूलतः अकोला की रहने वाली 19 वर्षीय युवती की शादी आठ माह पहले बागमुगालिया में हुई है। कुछ दिनों पहले किसी बात पर उसका पति से विवाद हो गया था। उसे सुलझाने के लिए युवती की मां अकोला से आ गई थी। लेकिन समझौता नहीं होने पर वह 25 जनवरी को बेटी को अकोला ले जाने के लिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर आ गई थी। कोई ट्रेन नहीं मिलने के कारण मां-बेटी रात भर स्टेशन पर रुके रहे। 26 जनवरी को सुबह वह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच की तरफ बनी चाय की दुकान पर पहुंची। वहां जित्तू विश्वकर्मा नाम के युवक से युवती की मां ने अपनी बेटी की कहानी बताई।

भाई-भाभी ने शादी करने से मना कर दिया

जित्तू ने सहानुभूति जताते हुए बुजुर्ग महिला से बेटी की शादी उसके साथ करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्हें लेकर अपने विश्वकर्मा नगर स्थित घर ले गया। वहां उसके भाई और भाभी भी मिले। लेकिन उन्होंने जित्तू की शादी युवती से करने को साफ मना कर दिया। तब मां-बेटी अकोला चली गईं। लेकिन इसके बाद भी जित्तू ने युवती की मां को फोन कर उनके बेटी से शादी करने की इच्छा जताई।

बस का इंतजार कर रही थी, अपने घर ले गया

एक फरवरी को युवती फिर अपने पति के घर जाने के लिए पुष्पक एक्सप्रेस से भोपाल आ गई। वह सड़क पर बागमुगालिया जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी जित्तू उसे अपने घर ले गया। उसने दो दिन तक घर में रखकर उससे दुष्कर्म किया। तीन फरवरी को वह युवती को साथ लेकर आया और अपने दोस्त राकेश के पास छोड़कर गायब हो गया। राकेश ने युवती से कहा कि मेरे साथ चल, मैंने जित्तू को 10 हजार रुपए देकर तुम्हें खरीदा है। युवती वहां से भागते हुए जीआरपी थाना आई और आपबीती सुनाई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर तत्काल जीरो पर दुष्कर्म और मानव तस्करी का केस दर्ज कर केस डायरी गोविंदपुरा थाना भेज दी है। दोनों आरोपी मजदूरी करते हैं।

Related Articles

Back to top button