Bhopalmadhya pradesh

मध्य प्रदेश :कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीट के लिए मतदान जारी

भोपाल । मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। इस उपचुनाव को सत्तापक्ष भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उपचुनाव को दोनों दलों के बीच सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

लाइव अपडेट्स

9:50 am: विधानसभा में मतदान के दौराना विवादः कोलारस के दिगोद गांव में मतदाताओं में झड़प
9:42 am: मुंगावली में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने सुरेल मतदान बूथ पर डाला वोट
9:40 am: कोलारस में मतदान केंद्रों पर भाजपा के चिन्ह और फोटो वाली मतदान पर्ची को लेकर कांग्रेस ने दर्ज कराई आपत्ति
9:26 am: शिवपुरी और अशोकनगर जिले से जुड़ने वाली उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान की सीमा को सील कर दिया गया है। दोनों निर्वाचन क्षेत्र में माइक्रोऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।
9:18 am: कोलारस में बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन भी EVM खराब होने के कारण देर से डाल सके वोट
9:11 am: कोलारस के मतदान केंद्र 50 पर एक घंटे देरी से 9 बजे शुरू हुई वोटिंग
9:07 am: कोलारस के खतौरा मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र यादव ने किया मतदान

8:50 am: कोलारस में कई बूथों पर ईवीएम खराब, मतदाता कर रहे मशीन बदले जाने का इंतजार

8:20 am: मुंगावली में मॉक पोल के दौरान तीन ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई, ईवीएम को बदला गया।

8.15 AM: कोलारस विधानसभा सीट के लिए चुनाव के दौरान बूथ नंबर 57 पर ईवीएम खराब होने से मतदान में देरी, कतार में लग इंतजार कर रहे लोग।

8.10 AM: मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीट के लिे वोटिंग शुरू, अपनी बारी के लिए कतार में लगे लोग

उपचुनाव के मतदान में कोलारस निर्वाचन क्षेत्र के दो लाख 44 हजार 457 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें एक लाख 30 हजार 697 पुरुष, एक लाख 13 हजार 753 महिला और सात थर्ड जेंडर शामिल हैं। मुंगावली में एक लाख 91 हजार नौ मतदाता वोट डालेंगे। इनमें एक लाख 2 हजार 75 पुरुष, 88 हजार 933 महिला तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता है। दोनों क्षेत्रों में सभी 575 मतदान केंद्रों के लिए 3 हजार से अधिक मतदान-कर्मी तैनात किए गए हैं।

कोलारस में 22, मुंगावली में 13 उम्मीदवार मैदान में
मुंगावली में कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा के निधन होने से और कोलारस में कांग्रेस के विधायक रामसिंह यादव के निधन होने से चुनाव कराने पड़ रहे है। मुंगावली उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव और भाजपा उम्मीदवार श्रीमती बाई साहब यादव के बीच है। कोलारस में कुल 22 उम्मीदवार इस चुनावी समर में है और मुख्य मुकाबला कांग्रेस के महेन्द्र सिंह यादव और भाजपा के देवेन्द्र जैन के बीच है। कोलारस में सभी उम्मीदवार पुरुष तथा मुंगावली में 10 पुरुष एवं 3 महिला उम्मीदवार है।

शिवराज-सिंधिया में टक्कर
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ की पूरी कोशिश है कि बीजेपी को किसी तरह पटखनी दे दी जाए। ताकि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ये संदेश दिया जा सके कि बीजेपी सरकार से जनता खुश नहीं है।वहीं इस चुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहुत मेहनत की है।

उधर शिवराज सिंह चौहान ने मुंगावली विधानसभा के लोगों से इस बार बीजेपी की उम्मीदवार बाई साहब यादव के लिये वोट मांगते हुए दावा किया कि पांच महीने के लिये ही जीता दो तो इलाके की तस्वीर बदल देंगे। शिवराज कहते हैं, “आप सबसे निवेदन है, चुनाव 5 महीने का है, मेरे कहने से बाई साहब को जिताएं। मैं 5 साल का काम 5 महीने में करके दूंगा।”

सुरक्षा चाक-चौबंद
शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे ने शुक्रवार (23 फरवरी) को संवाददाताओं को बताया कि कोलारस उपचुनाव को लेकर प्रत्येक मतदान केंद्र पर सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है। इसके लिए अर्धसैनिक बल सहित मध्यप्रदेश पुलिस की 10 कंपनियां चुनाव ड्यूटी में लगाई गई हैं। कोलारस में 53 पुलिस मोबाइल टीमें अलग से तैनात की गई हैं। इसके अलावा स्थानीय थाने की पुलिस सुरक्षा भी है। उपचुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी लगाई जाएंगी, ताकि मतदाता देख सके कि उन्होंने जो वोट दिया है वह सही है या नहीं, इसके लिए उन्हें सात सेंकेंड का समय मिलेगा।। शिवपुरी और अशोकनगर जिले से जुड़ने वाली उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान की सीमा को सील कर दिया गया है। दोनों निर्वाचन क्षेत्र में माइक्रोऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button