Bhopalmadhya pradesh
MP BY ELECTION : इस बार सुरखी फिर रहेगी सुर्खियों में

मध्यप्रदेश। सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस से पाला बदल बीजेपी में शामिल हुए गोविंद सिंह राजपूत शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में मंत्री है और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी, वहीं कांग्रेस ने भी इस सीट से बीजेपी में रहीं पारुल साहू अब कांग्रेस का चेहरा बनाया है। यहां कुल मतदाता 2 लाख 05 हजार 388, है, जातिगत समीकरण की बात की जाए तो यहां सामान्य और ओबीसी वर्ग के बीच मुख्य मुकाबला रहा है। मगर कई अन्य दलों के लिए यहां सियासी जमीन मजबूत रही है। अब दोनों ही पार्टियों में दल बदलकर आये चेहरे सामने हैं। दोनों पार्टियां पूरी ताकत झौंक रही हैं।