Bhopalmadhya pradesh
MADHYA PRADESH : जबलपुर में बाघ के 4 दांत और 10 नाखून और मांस मिला,तीन गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। प्रदेश के जबलपुर में बाघ् के शिकार के मामले में वन्यजीव नियंत्रण व्यूरो ने कार्रवाई करते हुए मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 4 दांत और 10 नाखून सहित मांस मिला है। वन्यजीव नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारी आरोपियों से लंबी पूछताछ कर रहे है। वन्यजीव नियंत्रण ब्यूरो को संदेह से कि आरोपियों द्वारा संगठित होकर वन्यजीव का शिकार कर उनकी खाल,मांस,दांत,हड्डी बाजार में बेचे जाते है।