Delhi
चाय नाश्ते से इंकार कर जता दी नाराजगी

दिल्ली। किसान आन्दोलन में हिस्सेदारी कर रहे संगठनों के नेताओं की बीते दिन ही सरकार से चर्चा हुई थी, चर्चा में कोई हल नहीं नहीं निकला यह और बात है पर किसान सरकार से कितने नाराज है, यह संदेश उन्होंने सरकार को दे दिया है, किसान नेताओं ने सरकार चाय नाश्ता तक नहीं किया और लंगर से अपने साथ् जो भोजन लाए थे वहीं किया। ऐसा करके किसानों ने सरकार को संदेश तो दे दिया है कि वह सहज तो नहीं मानेंगे।