Delhi
पांच दिसंबर को आम जनता भी पुतला फूंके

दिल्ली। किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने आज किसान संगठन और आम लोगों से अपील की है कि यह आन्दोलन आम जनता वेर्सेस कार्पोरेट है। इस आन्दोलन की सपफलता के लिए सभी भागीदार बने इसलिए 5 दिसम्बर को आम जनता भी गांव स्तर पर कार्पोरेट का पुतला पफूंके किसान नेता की इस अपील के बाद यह आन्दोलन गांव गांव पहुंच सकता है, जो केन्द्र सरकार की टेंशन और बढा सकता है।