chattisgarh
रायपुर में आपसी विवाद के चलते युवक की हत्या से सनसनी
रायपुर । राजधानी रायपुर में मंगलवार को एक युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में आरडीए बिल्डिंग में युवक की लाश मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम सिद्धार्थ गोलछा है और कुछ दिन पहले ही ट्रीटमेंट के लिए अपने गर्लफ्रेंड के साथ यहां आया हुआ था।
यहां बिल्डिंग के ही एक मेडिकल स्टोर के संचालक मलहोत्रा से उसका किसी बात पर विवाद चल रहा था। पुलिस को आशंका है कि मलहोत्रा ने ही युवक की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।