breaking newsEntertainment

कसौटी…’ के सस्पेंस ने फैंस को किया क्रेजी, बनाए फनी memes

रोमांटिक ड्रामा बेस्ड हिट शो ”कसौटी जिंदगी की” का रीमेक 10 सितंबर से स्टार प्लस पर ऑनएयर होगा. टीवी शो को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. कसौटी.. रीबूट की स्टारकास्ट चर्चा में है. अभी तक सिर्फ प्रेरणा के रोल के लिए चुनी गईं एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के नाम का खुलासा हुआ है. बाकी कलाकारों के नाम पर सिर्फ चर्चाएं ही सुनने को मिल रही हैं. फैंस भी पूरी स्टारकास्ट को जानने के इंतजार में हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों की शो को लेकर दीवानगी देखने को मिल रही है. कसौटी इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है. कई तरह के फनी मीम्स ट्विटर, इंस्टा पर देखने को मिल रहे हैं. ये ऑइकॉनिक शो सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गया है.

टीवी पर कसौटी सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आएगा. ‘कसौटी जिंदगी की’ रीमेक का टीजर रिलीज किया जा चुका है. थीम सॉन्ग पिछले शो जैसा ही है. वहीं अनुराग बासु का किरदार पार्थ सामथान के निभाने की खबर है. हिना खान मशहूर नेगेटिव करेक्टर कोमोलिका का रोल कर सकती हैं. टीवी एक्टर बरुण सोबती के मिस्टर बजाज का रोल करने की चर्चा है.

बरुण फिलहाल एकता कपूर की वेब सीरीज The Great Indian Dysfunctional Family में काम कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में बरुण एक्टर के के मेनन के साथ अहम रोल में नजर आ रहे हैं. इससे पहले बरुण टीवी शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में नजर आए थे.

कसौटी… की पुरानी स्टारकास्ट शो का रीमेक बनने से काफी खुश हैं. सिजेन खान, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया सभी ने एकता कपूर के रीमेक बनाने के आइडिया को हिट करार दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि शो के नए वर्जन को लोगों का कितना प्यार मिलता है.

Related Articles

Back to top button