madhya pradesh

कोरेगांव हिंसा की चपेट में MP, बुरहानपुर बंद में हुड़दंगियों ने 15 बसों के कांच फोड़े

इंदौर। महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव मामले को गुरुवार को हुए बुरहानपुर बंद में हुड़दंगियों ने बस स्टैंड में जमकर उत्पात मचाया। बस स्टैंड से पर 15 बसों के कांच फोड़ दिए। जबकि एक ड्राइवर के साथ मारपीट की। घटना के बाद एएसपी राकेश कुमार सगर और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही इंदौर हाइवे पर खड़े 2 ट्रकों के कांच भी फोड़ दिए।

– महाराष्ट्र पुणे के कोरगांव में हुई जातीय हिंसा के विरोध में गुरुवार को बाबा साहेब के अनुयायियों ने बुरहानपुर बंद कराया। जिसमें बंद पूरी तरह सफल रहा। दी बुद्धिष्ट सोसायटी के बैनर तले लोग बाबा साहेब की प्रतिमा के पास एकत्रित हुए। यहां पर संबोधन और ज्ञापन सौंपा गया। करीब साढ़े 11 बजे कुछ युवा बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंच गए। उन्होंने यहां पर पहुंचकर बसों के कांच फोड़ दिए।

पूरी तरह बंद रहा शहर
आंबेडकर अनुयायियों पर पुणे में हुई हिंसा के बाद बुरहानपुर में विरोध प्रकट किया गया। जिसका समर्थन पूरे शहर ने किया। गुरुवार सुबह से शहर का कोई भी क्षेत्र नहीं खुला। बाजार पूरी तरह बंद रहे।
बस स्टैंड पर जमा रहा पुलिस-प्रशासन
घटना के बाद बस स्टैंड पर एएसपी राकेश कुमार सगर और एडीएम रामानुज टोप्पो के साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल जमा रहा। यहां पर हुड़दंगियों को पुलिस ने भगाया।

एससपी राकेश कुमार सगर बोले- शहर में दिनभर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही उपद्रव करने वालों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button