breaking newsDelhiMediaPolitics

ये क्या लिख रहे हैं पाकिस्तान के अखबार…

 

—मोदी की गिदृड भपकियों से हम डरने वाले नहीं..

दिल्ली। पाकिस्तान के अखबारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ब्यान पर नेताओं के ब्यान और खबरे प्रकाशित की हैं जिसमें मोदी की गीदड़ भभकियों से नहीं डरते. दुनिया जानती है दहशतगर्द और उसका सरगना कौन है यह भी लिखा गया है।

दरअसल,मोदी कॉमनवेल्थ देशों के प्रमुखों की बैठक में भाग लेने के लिए ब्रिटेन गए थे. इस दौरान उन्होंने लंदन में ‘भारत की बात, सबके साथ’ नाम के एक प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया.
लंदन में वेस्टमिंस्टर के सेंट्रल हॉल में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम को आयोजित किया गया था. जाने माने गीतकार और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी प्रधानमंत्री से अपने और पहले से तय लोगों के सवाल पूछ रहे थे. सेंट्रल हॉल में भारतीय समुदाय के लोग शामिल थे. इस दौरान उनसे पाकिस्तान पर कथित सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में भी सवाल पूछा गया था.सेंट्रल हॉल में भारतीय समुदाय के लोग शामिल थे. इस दौरान उनसे पाकिस्तान पर कथित सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में भी सवाल पूछा गया था.

जिस पर मोदी ने जबाव ने दिया कि “भारत का चरित्र अजेय रहने का है. विजयी रहने का है, लेकिन किसी के हक़ को छीनना ये भारत का चरित्र नहीं है. लेकिन जब कोई टेररिज़्म एक्सपोर्ट करने का उद्योग बनाकर बैठा हो, मेरे देश के निर्दोष नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया जाता हो, युद्ध लड़ने की ताक़त नहीं है. पीठ पर वार करने के प्रयास होते हों तो ये मोदी है, उसी भाषा में जवाब देना जानता है.”

—————————————————————————————————————————————

अख़बार ‘नवा-ए-वक़्त’ ने लिखा है,
“मोदी की गीदड़ भभकियों से नहीं डरते. दुनिया जानती है दहशतगर्द और उसका सरगना कौन है. भारत पाकिस्तान में दहशतगर्दों की पीठ थपथपा रहा है. भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव का पाकिस्तान की गिरफ़्त में होना इस बात का सबूत है.”

अख़बार ‘दुनिया’ के मुताबिक़,
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फ़ैसल ने कहा कि भारत किसी भुलावे में न रहे, पाकिस्तान अपनी सुरक्षा करना जानता है.
प्रवक्ता का कहना था, “पाकिस्तान में भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक का दावा झूठा, खोखला और बेबुनियाद है. बार-बार झूठ दोहराने से वो सच नहीं बन जाता.”

‘रोज़नामा ख़बरें’ के अनुसार
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने मोदी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. अख़बार के अनुसार विदेश मंत्री का कहना था, “भारतीय प्रधानमंत्री का पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा अवाम का समर्थन हासिल करने का एक तरीक़ा है या फिर वो कश्मीर और भारत के दूसरे हिस्सों में ज़ुल्म और युद्ध अपराध की ज़िम्मेदार अपनी फ़ौज की ज़ुबान बोल रहे हैं.”

Related Articles

Back to top button