breaking newsDelhiPolitics

केरल बाढ़ः कोच्चि नौसेना के हवाई अड्डे से व्यावसायिक विमानों का परिचालन शुरू

कोच्चि स्थित नौसेना के हवाईअड्डे से व्यावसायिक विमानों का परिचालन आज से शुरू हो गया। आज सुबह एयर इंडिया का पहला विमान बेंगलूरू से यहां पहुंचा। भारी बारिश और बाढ़ के चलते कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन 26 अगस्त तक बंद है ऐसे में नौसेना के हवाईअड्डे से छोटे विमानों का संचालन किया जा रहा है।

आज सुबह बेंगलूरू से एयर इंडिया का पहला विमान यहां आया और साढ़े आठ बजे लौट गया। राज्य की राजधानी और एर्नाकुलम के बीच रेल सेवाएं भी धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। एर्नाकुलम तथा तिरुवनंतपुरम और अलापुजा तथा कोट्टयम के बीच चल रही रेलगाड़ियां बाढ़ प्रभावित लोगों से खचाखच भरी हैं। भारी बारिश के कारण आठ अगस्त के बाद से राज्य में 210 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 7.14 लाख लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है।

आईएनएस गरुड़ के सीओ कोमोडोर आर आर अय्यर ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि नेवी के हवाई अड्डे से सिविल ऑपरेशंस किया जा रहे है। उन्होंने बताया कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी सुविधाओं को ठीक ढंग से उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा विमान संचालित करने में मदद की जा सके। हमने पार्किंग बे को अलग कर दिया है ताकि फ्लाइट्स की आवा जाही बिना किसी रोक टोक के हो सके।

मौसम विभाग के मुताबिक कल उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का नया क्षेत्र बना है। हालांकि इसका केरल पर कोई विशेष प्रभाव नहीं होगा। राज्य में अगले पांच दिन में बारिश में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार अब पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करेगी। दक्षिण पश्चिमी मानसून (एक जून से 19 अगस्त) के दौरान केरल में बहुत अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार केरल में 2346.6 मिमी बरसात हुई है जबकि सामान्य आंकड़ा 1649.5 मिमी है।

Related Articles

Back to top button