DelhiPolitics

पत्रकार की दर्दनाक मौत, पीछे से आ रहे ट्रक ने यूं कुचल दिया

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के भिंड से दिल दहला देने वाला एक पत्रकार की ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी गई है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार पत्रकार पर पीछे से आ रहा ट्रक टक्कर मार देता है और आगे निकल जाता है। पत्रकार का नाम संदीप वर्मा था।

संदीप वर्मा बालू माफिया के बारे में रिपोर्टिंग कर रहे थे और उन्होंने इससे पहले पुलिस को भी शिकायत की थी कि उनकी जान को खतरा है।

इससे पहले बिहार से भी दो पत्रकारों को कार से कुचलने का मामला सामने आया। बिहार के भोजपुर जिले में आरा-सासाराम के रास्ते पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो में बाइक सवार दो पत्रकारों को टक्कर मार दी थी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। मृतकों के नाम नवीन निश्चल और विजय सिंह हैं।

Related Articles

Back to top button