Politics

युवक का दावा, संदिग्ध आतंकियों को दी लिफ्ट, पुलिस अलर्ट

चंडीगढ़। पंजाब के पठानकोट में आज एक स्थानीय शख्स के दो संदिग्ध आतंकवादियों को लिफ्ट दिए जाने के दावे के बाद सुरक्षा बलों ने शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

पुलिस ने कहा कि स्थानीय व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने बीती रात दो लोगों को लिफ्ट दी थी। दोनों पड़ोसी राज्य जम्मू कश्मीर के कठुआ क्षेत्र के पास एक जगह उतर गए।पठानकोट के एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा, ‘हम अलर्ट पर हैं और मामले की जांच की जा रही है

एक व्यक्ति ने हमें बताया कि उसने दो युवकों को लिफ्ट दी थी। स्थानीय शख्स को लगा कि वे संदिग्ध आतंकी हो सकते हैं क्योंकि वे संभवत: हथियार लिये हुए थे और निकटवर्ती कठुआ के पास किसी जगह गाड़ी से उतर गए थे।’उन्होंने कहा , ‘अभी हम दोनों को संभावित संदिग्ध के तौर पर देख रहे हैं और उसी के अनुरूप जांच आगे बढ़ा रहे हैं।’

पठानकोट पुलिस प्रमुख जगहों पर गाड़ियों की जांच कर रही है।खास बात यह कि ऐसे किसी खतरे से निपटने के लिए पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर और पठानकोट जिलों को नौ बुलेटप्रुफ ट्रैक्टर उपलब्ध कराए हैं।
गुरदासपुर के दीनानगर और पठानकोट में वायु सेना के अड्डे पर क्रमश: जुलाई 2015 और जनवरी 2016 में आतंकवादी हमला हो चुका है।

Related Articles

Back to top button