
बिहार। बिहार विधान सभा में चुनकर आए सदस्यों को आज से शुरू हो रहे पांच दिवसीय सत्र में प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। 17वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हो रहा है, जहां सत्तापक्ष और विपक्ष एक साथ आमने-सामने होंगे। 5 दिनों तक यानी 27 नवंबर तक ये सत्र चलेगा। इस दौरान नव निर्विचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समेत महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न किए जाएंगे। इस पांच दिनों के सत्र में 19 लाख नौकरियों का वादा भी विपक्ष याद दिला सकता है।