breaking newsSports

भारतीय गेंदबाजों की दमदार शुरुआत, इंग्लैंड के दो बल्लेबाज आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला साउथैम्पटन के द रोज बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके देते हुए जेनिंग्स और कप्तान जो रूट को पवेलियन भेज दिया है। ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज में अंतर 2-1 का कर दिया था। यह टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। अगर इंग्लैंड जीत दर्ज करता है तो वह सीरीज जीत लेगा। वहीं भारत मैच जीत कर सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर लेगा और पांचवां मैच निर्णायक हो जाएगा।

पिच और मौसम का मिजाज
पिच पर फिलहाल हरी घास नजर आ रही है और साथ ही विकेट काफी हार्ड नजर आ रहा है। हालांकि बहुत ज्यादा उछाल मिलने की संभावना नहीं है, जिससे तेज गेंदबाजों को मशक्कत करनी पड़ सकती है। मौसत की बात करें तो बादल छाए रहेंगे और इसके चलते तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है।

नीचे पढ़ें मैच का लाइव अपडेट्स…

4:25 PM- इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं। कुक (15) और बेयरस्टो (5) क्रीज पर खेल रहे हैं।

4:10 PM (Wicket)- जेनिंग्स के आउट होने के कुछ ही देर बाद इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को एक और झटका दिया। इशांत की अंदर आती हुई गेंद पर जो रूट बीट हो गए और महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रूट ने रिव्यू भी लिया लेकिन तीसरे अंपायर के फैसले के बाद यह रिव्यू बेकार हो गया।

4:00PM – इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान के साथ 10 रन बना लिए हैं। जो रूट और कुक क्रीज पर मौजूद हैं।

3:40 PM (Wicket)- जसप्रीत बुमराह की शानदार इन स्विंग गेंद को जेनिंग्स पढ़ नहीं पाए और बॉल सीधा उनके पैड में जा लगी। बिना खाता खोले LBW आउट हुए जेनिंग्स।

3:30 PM- इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे एलेस्टेयर कुक और कीटन जेनिंग्स।

Related Articles

Back to top button