breaking newsSports
महिला टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थंडी से लंबा दिखना चाहते थे विराट कोहली, फैन्स ने लगाई क्लास

टीम इंडिया के कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक इवेंट में कई एथलीट्स के साथ नजर आए। एक घड़ी की कंपनी के इवेंट में विराट को एक फोटो को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है। भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थंडी के साथ इस फोटो में विराट उनसे लंबा दिखने के लिए पोडियम पर खड़े नजर आए।
विराट कोहली ने ऐसा मजाकिया अंदाज में किया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनसे भड़क उठे। विराट सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार भले ही हों लेकिन वो ज्यादा लंबे नहीं हैं। करमन के सामने विराट की हाइट और भी कम लगने लगी थी, क्योंकि करमन काफी लंबी हैं। फोटो में विराट पोडियम पर खड़े हो गए।