breaking newsSports

क्या साहा के बदले पंत जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, जानिए रवि शास्त्री की राय

रविवार को भारत ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज पर 10 विकेट की बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही महमान टीम को सीरीज में 2-0 से धो दिया। भारत के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। इसी को देखते हुए कोच रवि शास्त्री ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाने का इशारा किया है।

‘पंत ने टीम में जगह मजबूत कर ली’
इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले पंत ने ओवल टेस्ट में पहला शतक जड़ते हुए 114 रन की पारी खेली, जिसके दम पर उन्हें विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला। पंत ने राजकोट (92 रन) और हैदराबाद (92 रन) दोनों टेस्ट मैचों में अर्धशतक जड़े। भले ही वो शतक मारने से चूक गए लेकिन कोच रवि शास्त्री इस सीरीज में पंत के प्रदर्शन के खुश हैं। शास्त्री ने रविवार को कहा, ”ऋषभ पंत एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ अच्छा विकेटकीपर भी है। उसने सभी मौकों को पूरी तरह से भुनाया। उसने टीम में अपनी जगह मजबूत कर ली है।”

इसी के साथ जब शास्त्री से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रिद्धिमान साहा की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आपको मौजूदा फॉर्म को तरजीह देनी होगी। टीम में सलेक्शन हालिया प्रदर्शन को देखकर होगा।’ इस बात ये यह अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया, ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया ले जाने का विचार जरूर कर रही है। बता दें कि पंत, टीम इंडिया के रेगुलर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह खेल रहे हैं। साहा ने इंग्लैंड में चोट का ऑपरेशन करवाया था और अब वो अपने खेल और फिटनेस पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button