breaking newsSports
नडाल ने मैकेनरो का 34 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

मैड्रिड। स्पेन के रफाएल नडाल ने मैड्रिड ओपन में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने इस दौरान क्ले कोर्ट पर लगातार 50वां सेट जीतकर दिग्गज अमेरिकी खिलाड़ी जॉन मैकेनरो का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
31 वर्षीय नडाल ने किसी एक तरह की सतह पर लगातार सबसे ज्यादा सेट जीतने का रिकॉर्ड बनाया। मैकेनरो ने 1984 में एक तरह के कोर्ट पर लगातार 49 सेट जीते थे जिसमें मैड्रिड इंडोर ओपन खिताब भी शामिल था। स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने बार्सिलोना, मोंटे कार्लो और पिछले साल फ्रेंच ओपन अपने नाम करते हुए क्ले कोर्ट पर कुल 50 सेट जीतकर मैकेनरो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नडाल का लक्ष्य अब छठा मैड्रिड ओपन खिताब हासिल करना है। अब क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम से होगा।