breaking newsSports

रुपया 15 पैसे गिरकर खुला, डॉलर के मुकाबले 73.42 पर पहुंचा

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन रुपये में गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 15 पैसों की गिरावट के साथ शुरुआत की है. इस गिरावट के साथ यह डॉलर के सामने 73.42 के स्तर पर खुला है.

निवेशकों के बीच डॉलर की डिमांड बढ़ने से रुपया कमजोर हुआ है. गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 73.27 के स्तर पर बंद हुआ.

घरेलू बाजार में बिकवाली बढ़ने से और निवेशकों के लगातार यहां से बाहर निकलने का असर भी रुपये पर पड़ा है. यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले रुपये में गिरावट थोड़ी हल्की हुई है.

निवेशक यूरोपियन सेंट्रल बैंक की इस बैठक से पहले सतर्क हो गए हैं. दूसरी तरफ, डॉलर की लगातार बढ़ रही डिमांड का असर भी रुपये पर दिख रहा है. रुपये में कम हुई गिरावट के लिए कच्चे तेल में आ रही नरमी भी जिम्मेदार है.

पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में काफी नरमी आई है. इसका सीधा फायदा रुपये में गिरावट कम होने के तौर पर देखने को मिला है

Related Articles

Back to top button