Bhopalbreaking newsDelhiINDIAmadhya pradeshTop-Stories
राहुल गांधी आज राजघाट पर करेंगे उपवास, दलितो पर सियासी दंगल
मोदी सरकार की कथित नाकामियों, दलित उत्पीड़न और संसद ठप होने के खिलाफ कांग्रेस रखेगी एक दिन का उपवास। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजघाट पर एक दिन का उपवास रखेंगे।कांग्रेस कार्यकर्ता सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। BJP के सांसद भी संसद सत्र धुलने के खिलाफ अपने-अपने क्षेत्रों में 12 अप्रैल को उपवास रखेंगे।