breaking newsDelhiINDIASrinagarTop-Stories

13 पांइट रोस्टर खत्म.. देश में आज अब तक क्या हुआ…यहां पढें..

गुरूवार की सुबह फिर कश्मीर में आंतक ने मौजुदी का अहसास कराया। यहां जम्मू में एक यात्री बस में जोरदार धमाका हुआ और पूरा इलाका सहम गया। इस धमाके 26 लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनते ही आस—पास के लोग दूर चले गए,मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको दूर रहने को कहा,पुलिस ने बस को कब्जे मे लेकर जांच की हैं,घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि यह ग्रनेड हमला था। जांच की जा रही हैं। पुलिस के अनुसार हमले की जानकारी थी लेकिन जगह की नही थी।

राफेल मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुबह 20 मिनिट की प्रेस वार्ता की। रहुल गांधी ने कहा कि न्यायलय में सरकार ने बताया कि राफेल से जुडें दस्तावेज चोरी हो गए। इससे सरकार की नियत पर संदेह होता हैं ,सीधे तौर पर राफेल घोटाले में प्रधाानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल है और दस्तावेज में इसका उल्लेख भी है राफेल डील में पीएमओ हस्ताक्षेप कर रहा था। दस्तावेजा चोरी होने के मतलब है कि सबूत का नष्ट होना। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में गायब हो रहा बस,रोजगार गायब,मूलभूत सुविधाएं गायब, उच्च शिक्षा गायब और राफेल डील के दस्तावेज मंत्रालय से गायब। राहुल गांधी के प्रेस वार्ता को बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह कॉमेडी शो था, सिर्फ एक मिनिट की प्रेस वर्ता को लिम्का रिर्काड बुक में दर्ज करना चाहिए।

वायुसेना ने सरकार को एयर स्ट्राइक की सटेलाइट तस्वीर सौंपी है। वायुसेना ने बालाकोट पर गिराए बम के सबूत सरकार को दिए हैं जिसमें यह सटेलाइट तस्वीरें भी शामिल है। देश में उठ रहे सवालों के जबाव के लिए वायुसेना से सबूत मांगे गए हैं।

13 पांइट रोस्टर खत्म हो गया है, ओबीसी, एससी, एससीटी के पक्ष में अध्यादेश लाया गया है, गुरूवार को केबीनेट की आखरी बेठक बुलाई गई जिसमें 13 पांइट रोस्टर खत्म करने का निर्णय हुआ है और ओबीसी, ससी, एससीटी के पक्ष में अध्यादेश लाया जाएगा। अब 200 पांइट वाला रोसटर ही लागू किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button