Bhopalbreaking newsTop-Stories
सेरेब्रल पालसी रोग निदान के लिए निशुल्क शिविर आज
भोपाल। भोपाल उत्सव मेला समिति एवं त्रिशला फाउन्डेशन इलाहबाद के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को सेरेब्रल पालसी(जन्मजात विमलांगता) एवं बाल अस्थि रोगों पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन दशहरा मैदान, टीटी नगर में किया जाएगा। शिविर में परामर्श प्राप्त करने के लिए जानकारी 0755-2775410/12 पर प्राप्त की जा सकती है।