breaking newscrimeINDIASrinagarTop-Stories

कठुआ रेप और हत्या के ममाले में 6 आरोपी दोषी, सजा 2 बजे सुनाई जाएगी

-एक आरोपी विशाल को दोषी नहीं पाया

-18 माह पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुआ था बच्ची का रेप और हत्या

पाठानकोट। पंजाब के पाठानकोर्ट में कठुआ रेप और हत्या केस की सुनवाई पूरी होने के बाद जज ने सात आरोपियों में से 6 को दोषी पाया है। वहीं एक आरोपी को दोषी नहीं पाया गया हैं,उसे मुक्त कर दिया है। दोषी पाए गए 6 आरोपियों को दोपहर 2 बजे कोट सजा सुनाएंगी।

जानकारी के अनुसार अब 18 माह पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ में बच्ची के साथ रेप और हत्या के ममाले में पुलिस ने सात आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस प्रकरण की सुनवाई जम्मू कश्मीर से बाहर पंजाब की पाठानकोट कोर्ट में चल रही है। कोर्ट ने 18 माह में सभी ग्वाह, सक्ष्यों के आधार पर सोमवार को सात में 9 आरोपियों को दोषी पाया जिसमें सांक्षीराम, आंनद दत्ता , प्रवेश सहित अन्य शामिल है। आरोपियों के वकील ने कहा कि उपर की कोर्ट में अपील करेंगे। यह सभी आरोपी 18 माह से जेल में है।

Related Articles

Back to top button