crimeINDIAindoremadhya pradeshTop-Stories
इंदौर में एक कार से 86 लाख रुपये बरामद

मप्र। मंगलवार को इंदौर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 86 लाख रुपये बरामद किए है। पुलिस कार चालक से बरामद किए गए रूपयों के संबध में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अभी इस मामले और अधिक जानकारी नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि बरामद रूपए को लेकर पूछताछ की जा रही है। बरामद रूपए की सुचना इनकाम टेक्स डिपार्टमेंट को भी दी गई है।