breaking newscrimeINDIALucknowTop-Storiesuttar pradesh
सडक पर दौड रही तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर,पांच जिंदा जल गए

उत्तर प्रदेश । प्रदेश एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार की टक्कर से उसमें लगी से पांच लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई। कार में कुल छह लोग सवार थे। एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। कार में लगी आग को ग्रामीणों ने बुझाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने लेने के लिए छह लोग कार पर सवार होकर नोएडा से एटा के रामपुर जा रहे थे, तभी बागवाला थाना क्षेत्र में कार की एटा रोड पर सडक किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही कार में आग लग गई और उसमें सवार लोग आग से झुलस गए। जिसमें से पांच की मौत हो गई और एक गंभीर है।